नारायणपुर : नक्सली हत्या की वारदात में शामिल एक नक्सल सहयोगी गिरफ्तार
नारायणपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों के साथ मिलकर तारभाठा पारा निवासी ग्रामीण कोमल मांझी की हत्या की वारदात में शामिल एक नक्सल सहयोगी आरोपित जगदेव कड़ियाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना छोटेडोंगर पुलिस ने ताराभाठा पारा निवासी जगदेव कड़ियाम को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपने आप को नक्सल सहयोगी के रूप में कार्य करना स्वीकार किया एवं 09 दिसंबर 2023 को नक्सलियों के साथ मिलकर तारभाठा पारा निवासी कोमल सिंह मांझी की हत्या की वारदात में शामिल रहना स्वीकार किया गया है। उक्त घटना पर थाना छोटेडोंगर में अपराध पंजीबद्व किया गया था। उक्त मामले में थाना छोटेडोंगर में कार्रवाई उपरांत आरोपित जगदेव कड़ियाम को आज रविवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।