कांकेर : नंदनमारा के पास एक युवक का झाड़ियों में मिला क्षत विक्षत शव
कांकेर, 19 नवंबर (हि.स.)। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में रविवार को नंदनमारा के पास एक युवक का क्षत विक्षत शव झाड़ियों में मिला है। शव के मिलने की सूचना पर रविवार दोपहर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर से 04 किमी आगे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में नंदनमारा के पास मिले एक युवक का शव 03 से 04 दिन पुरानी बताई जा रही है। सुबह जब आस-पास के लोगों को बदबू आयी तो उन्होंने झाड़ियों में झाका तो वहां युवक का शव झाड़ियों में दिखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मृतक की हत्या कर सड़क किनारे झाड़ियों में शव को फेंका गया है। शव के पास मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। कांकेर सिटी कोतवाली पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।