कोरबा: पाली थाना क्षेत्र में चलती मोटरसाइकिल में लगी आग, सवार बाल-बाल बचा

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा: पाली थाना क्षेत्र में चलती मोटरसाइकिल में लगी आग, सवार बाल-बाल बचा


कोरबा, 24 सितंबर (हि.स.)।कोरबा जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नुनेरा में एक चलती हुई मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार राजेश कुमार मरावी बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार, राजेश कुमार मरावी साप्ताहिक बाजार के पास स्थित राशन दुकान से राशन लेने जा रहे थे। तभी उनकी मोटरसाइकिल के सर्किट में शॉर्ट सर्किट हुआ और मोटरसाइकिल में आग लग गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने में मदद की और राजेश कुमार को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना में मोटरसाइकिल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने लोगों को वाहनों की नियमित जांच और रखरखाव की आवश्यकता की याद दिलाई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story