नाबालिग लड़के ने युवक के सीने में चाकू मारकर की हत्या

WhatsApp Channel Join Now
नाबालिग लड़के ने युवक के सीने में चाकू मारकर की हत्या


धमतरी, 14 जुलाई (हि.स.)। कुछ दिन पहले हुए विवाद से आक्रोशित एक नाबालिग लड़के ने युवक के सीने व हाथ में चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपित को पुलिस व सायबर टीम अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर पोस्टमार्टम पश्चात शव स्वजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। चाकूबाजी की घटना से अब शहरवासियों में दहशत है।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 जुलाई की रात नौ बजे रोशन पटेल 27 वर्ष कोष्टापारा धमतरी निवासी इतवारी बाजार में घूम रहा था। इस दौरान उनके साथ कुछ दिन पहले विवाद हुए शहर के ही एक नाबालिग बालक ने अकेला घूमता देख लिया। बदला लेने और अकेलेपन का फायदा उठाकर नाबालिग लड़के ने रोशन पटेल को जान से मारने की नियत से सब्जी काटने के चाकू से सीने एवं हाथ में प्राण घातक हमला कर फरार हो गया। हमला से रोशन को गंभीर चोटें आई थी। लोगों की नजर इस पर पड़ी, तो उन्हें एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिक चोटें आने की वजह से अस्पताल में रोशन पटेल की मौत हो गई। दूसरे दिन 14 जुलाई की सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम पश्चात अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया।

इधर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस एवं सायबर टीम ने तत्काल अपचारी विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ व कार्रवाई कर रही है। चाकूबाजी की घटना से अब शहर में दहशत है। धमतरी पुलिस चाकू बाजों पर अंकुश लगाने, अड्डे बाजी करने वाले और असमाजिक तत्वों की सूची जल्द ही तैयार कर कार्रवाई करेगी। चाकूबाजी की घटनाओं में शामिल रहने वाले नाबालिगों की सूची तैयार कर पालकों को दी जाएगी, ताकि घरों में उन्हें समझाईश दें। उल्लेखनीय है कि शहर में दिनोंदिन चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही है। चाकूबाजी से अब तक कई मौतें हो चुकी है और चाकूबाजी की घटनाएं अब धमतरी शहर में आम हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story