गंगरेल बांध किनारे फुटहामुड़ा में मिली अधेड़ की सड़ी-गली लाश

WhatsApp Channel Join Now
गंगरेल बांध किनारे फुटहामुड़ा में मिली अधेड़ की सड़ी-गली लाश


धमतरी, 29 जुलाई (हि.स.)।मछली मारने की बात कहकर घर से निकले अधेड़ की लाश गंगरेल बांध किनारे फुटहामुड़ा में पानी पर सड़ी गली अवस्था में लाश मिली है। शव की शिनाख्ती पश्चात शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक सप्ताहभर पहले घर से निकला था। पुलिस मृतक के स्वजनों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी हुई है।

केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह से मिली जानकारी के अनुसार 29 जुलाई की सुबह गंगरेल बांध किनारे पानी में ग्राम फुटहामुड़ा के पास एक सड़ी गली लाश ग्रामीणों ने देखा। घटना की जानकारी जिला पंचायत सदस्य खूबलाल धु्रव व ग्रामीणों से पुलिस को मिली, तो पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पानी से बाहर निकालकर मृतक के हाथ व सीने में लगे टैटू व टी शर्ट से मृतक की पहचान ग्राम सियादेही निवासी जितेन्द्र विश्वकर्मा 45 वर्ष के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी पुलिस ने स्वजनों को दी तो पता चला कि वह सप्ताहभर पहले घर में मछली मारने की बात कहकर गंगरेल बांध की ओर निकला था। इसके बाद से वह लापता था। शव को देखने के बाद पुलिस ने प्रथम दृष्टयां अधेड़ की मौत पानी में डूबने से मान रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव मेडिकल कालेज रायपुर भेज दिया है। शरीर की हड्डी गल चुकी थी और कुछ को मछलियां खा गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story