जांजगीर: जयपुरी सोफा रिपेयरिंग और रजाई दुकान में लगी भीषण आग, 20 हजार कैस समेत लाखों का समान जलकर खाक
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 19 जुलाई (हि. स.)। जिले के पामगढ़ में आज शुक्रवार काे जयपुरी सोफा रिपेयरिंग और रजाई दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे दुकान के अंदर रखे 20 हजार कैश और सभी सामान जलकर राख हो गए। इससे करीब पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। घटना पामगढ थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद वकील निवासी दरभंगा बिहार जो कि 15 साल से पामगढ़ में रहकर रजाई गद्दा बनाने और बेचने का काम कर करता है। शुक्रवार सुबह जयपुरी सोफा रिपेयरिंग एवं रजाई दुकान में अचानक आग लग गई। जिसे मजदूरों और आसपास के लोगों ने देखा। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दुकान आग के गोले में बदल गई। दुकान के अंदर रखे सोफा के सामान और रजाई गद्दा के साथ 20 हजार रुपए नगदी रकम भी जल गया। मोहम्मद वकील को आर्थिक नुकसान हुआ है, जो कि पांच लाख रुपये से अधिक है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। काफी आग को बुझाने का प्रयास जारी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार /हरीश तिवारी
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।