तेज रफ़्तार ट्रेलर ने गायों को रौंदा, आठ गौवंश की मौके पर मौत
रायपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। रायपुर के धरसीवां थाना क्षेत्र अंतर्गत आज गुरुवार एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने 8 गायों की जान ले ली है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में गौ-सेवक मौके पर पहुंचे और ट्रेलर चालक विकास सिंह को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।
धरसीवां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर से रायपुर की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सांकरा से सिमगा सिक्स लेन पर आने के दौरान मवेशियों पर ही वाहन को चढ़ा दिया, जिससे आठ गायों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद गौ सेवकों ने ट्रेलर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रेलर चालक बिहार का रहने वाला है जो बिलासपुर से ट्रेलर को लेकर रायपुर आ रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।