छत्तीसगढ़ : बलौदाबाजार जिले के हरदी गांव में चार हाथियों का दल कुएं में गिरा ,रेस्क्यू अभियान जारी

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ : बलौदाबाजार जिले के हरदी गांव में चार हाथियों का दल कुएं में गिरा ,रेस्क्यू अभियान जारी


बलौदाबाजार /रायपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे बलौदाबाजार जिले के बारनवापारा के हरदी गांव में चार हाथियों का दल एक कुएं में जा गिरा है। इस दल में तीन वयस्क और एक शावक हाथी शामिल हैं। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर बारनवापारा परिक्षेत्र एसडीओ वन विभाग के एसडीओ कृष्णानु चंद्राकर और उनकी टीम आज मंगलवार सुबह पहुंची है। टीम ने भीड़ को वहां से हटाया और नीचे गहराई में गिरे हाथियों का रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

वन विभाग के अधिकारी ने आज सुबह बताया कि 28 हाथियों के झुंड का एक हिस्सा गांव में आया था, जिसने फसलों को नुकसान पहुंचाया था। खेतों में विचरण करते समय ये चार हाथी (जिनमें एक बच्चा भी शामिल है) कुएं में गिर गए। वन विभाग द्वारा हाथियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है की अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में बारनवापारा क्षेत्र के हरदी गांव में दीपावली पर्व के दिन जंगल से भटके एक हाथी ने तबाही मचा दी थी । इस हमले में 67 वर्षीय कनकु राम की मौत हो गई। घटना ने पूरे गांव में मातम और भय का माहौल बना दिया था । इन दिनों जंगलों से भटककर हाथियों के झुंड जिले के रहवासी इलाकों में घूम रहे हैं। वन विभाग ने हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए लोगों को अलर्ट कर दिया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि गजदल के संभावित खतरे को देखते हुए लोग अकेले जंगलों की ओर न जाएं और सुरक्षा के सभी उपाय अपनाएं। वन विभाग के अधिकारी कृष्णानु चंद्राकर ने कहा कि विभाग लगातार मॉनीटरिंग कर रहा है और ग्रामीणों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जानकारी साझा की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story