मगरलोड से शिव भक्तों का दल बैजनाथ धाम रवाना हुआ
धमतरी, 22 जुलाई (हि.स.)। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मगरलोड क्षेत्र के 50 महिला-पुरुष शिव भक्त कांवड़ियों का दल मगरलोड कर्मा मंदिर से रवाना हुआ। मगरलोड से रायपुर और रायपुर से जस्सीडीह देवधर धाम होते हुए सुल्तानगंज पहुंचेंगे। गंगा नदी से पावन गंगा जल लेकर पदयात्रा करते हुए बाबा बैजनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे।
कांवड़िए शिव भक्तों की यह यात्रा 21 जुलाई से 28 जुलाई तक है। इस यात्रा दल में प्रमुख रूप से नगर पंचायत मगरलोड से खिलावन साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश कुमार साहू के साथ सरजू राम साहू, भारत लाल बघेल, डोमार सिंह ध्रुव, वीरेंद्र कुमार साहू, जैतू राम साहू, योगेश्वर प्रसाद दुबे, अंजू राम पटेल, गौतम राम साहू, बेलरदोना से दशरथ साहू सहित मगरलोड, भरदा, सोनपैरी आदि गांव से 50 महिला- पुरुष शिवभक्त शामिल हैं। सुबह नौ बजे वरिष्ठ साहित्यकार पुनूराम राम साहू राज, गायत्री मंदिर के गोविंद साहू, यशवंत साहू ने रवाना किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।