जंगल में विचरण कर रहा 30-35 हाथियों का दल

जंगल में विचरण कर रहा 30-35 हाथियों का दल
WhatsApp Channel Join Now
जंगल में विचरण कर रहा 30-35 हाथियों का दल


दोनों समूह बिछलपाली नाला पार कर नगरी वन परिक्षेत्र पहुंचे

धमतरी, 15 मार्च (हि.स.)। जिले के जंगल में विचरण कर रहे सिकासेर दल के हाथी दो दलों में बंट गए हैं। 13 मार्च तक 35-40 सदस्यीय हाथियों का यह दल दुगली वन परिक्षेत्र के जबर्रा के जंगल में विचरण करता रहा। 14 मार्च की शाम 10-15 हाथियों का दल बिछलपाली को नाला पार कर नगरी वनपरिक्षेत्र के गजकन्हार के जंगल पहुंच गया, जबकि 20-25 हाथियों का दल इसी स्थान पर घूमता रहा। दूसरे दिन 15 मार्च की सुबह यह दल भी नाला पार करके नगरी परिक्षेत्र के जंगल में पहुंच गया। वन विभाग ने आसपास के गांवों में मुनादी करवाकर लोगों को सावधान किया है।

धमतरी जिले के वनों में कुछ दिनों से सिकासेर दल के 40 45 हाथी कर रहे हैं। 14 मार्च को हाथियों का यह दलल दो भागों में बंट गया है। 10-15 हाथियों का एक दल अागे बढ़ गया। 20 से 25 हाथियों दूसरा दल दुगली परिक्षेत्र के दक्षिण जबर्रा के जंगल में ही जमा रहा। पहला दल 14 मार्च की शाम बिछलपाली नाला को पार करके नगरी परिक्षेत्र के जंगल में पहुंच गया था। दूसरा दल 15 मार्च की सुबह बिछलपाली नाला को पार कर आगे बढ़ने लगा। दोनों दल हाथियों की चलने की गति के अनुसार कुछ दिनों तक अलग-अलग विचरण कर सकते हैं अथवा नगरी परिक्षेत्र में दोनों दल के हाथी मिलकर फिर से एक दल बनाकर आगे बढ़ सकते हैं। हाथियों की उपस्थिति को देखते हुए जबर्रा, चारगांव, तुमबाहर, गजकन्हार, बिलभदर,कल्लेमेटा के ग्रामीणों को हाई अलर्ट पर रहने की चेतावनी देते हुए मुनादी करवाई है। ग्राम खरखा, डोंगरडूला और दुगली के लोगों को भी अलर्ट रहने कहा गया है। ग्रामीणों को जंगल जाने से मना किया गया है। लकड़ी लेने जंगल न जाने की समझाइश दी गई है। शाम और रात को जंगल के रास्तों से न चलने कहा गया है। खासतौर पर चारगांव, गजकन्हार एवं नगरी से जबर्रा मार्ग में गुजरने से मना किया गया है। इस संबंध में डीएफओ धमतरी शमां फारूखी ने बताया कि धमतरी जिले में इन दिनों सिकासेर दल के हाथी विचरण कर रहे हैं। इसलिए ग्रामीणों से लकड़ी लेने जंगल न जाने और रात में हाथी प्रभावित क्षेत्र के गांव के लोगों को यात्रा नहीं करने की समझाइश दी गई है। एक-दूसरे को सचेत करते हुए घर पर सुरक्षित रहने की अपील की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story