एमसीबी: आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार का मौका, 15 जनवरी को मारुति सुजुकी का ओपन कैंपस प्लेसमेंट

WhatsApp Channel Join Now
एमसीबी: आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार का मौका, 15 जनवरी को मारुति सुजुकी का ओपन कैंपस प्लेसमेंट


मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से भारत सरकार के निर्देशानुसार देश की अग्रणी पैसेंजर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चिरमिरी में ओपन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। यह प्लेसमेंट ड्राइव 15 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे शासकीय आईटीआई चिरमिरी में आयोजित होगी, जिसमें जिले सहित आसपास के क्षेत्रों के आईटीआई पासआउट अभ्यर्थियों को भाग लेने का अवसर मिलेगा।

इस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से योग्य एवं इच्छुक युवाओं को देश की प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी में करियर बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा। इसमें मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, वेल्डर, पेंटर, वायरमैन, शीट मेटल, सीआई ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, टूल एंड डाई तथा पीपीओ ट्रेड के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।

पात्रता के अनुसार जॉइनिंग के समय अभ्यर्थी की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 10वीं कक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा आईटीआई में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। अभ्यर्थी का शारीरिक रूप से फिट होना आवश्यक है, जिसमें किसी प्रकार की वर्णांधता, शारीरिक विकृति अथवा अत्यधिक कम या अधिक बीएमआई नहीं होना चाहिए।

चयनित अभ्यर्थियों को आकर्षक वेतन एवं सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। एफटीसी के अंतर्गत 25,300 रुपये प्रति माह सीटीसी के साथ वार्षिक वैधानिक बोनस दिया जाएगा, जो 12 माह के अनुबंध पर आधारित होगा। वहीं अप्रेंटिसशिप के लिए 19,500 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड निर्धारित किया गया है। इसके अलावा सब्सिडी युक्त भोजन एवं छात्रावास, वर्दी, पीपीई और सुरक्षा जूते तथा कंपनी की नीति के अनुसार अवकाश एवं छुट्टियों की सुविधा भी मिलेगी।

चयनित उम्मीदवारों की कार्यस्थल पोस्टिंग मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के गुजरात प्लांट में की जाएगी, जो प्लॉट क्रमांक 334-335, ग्राम हंसपुर, पिराराजी, मंडल तालुका, अकाद, गुजरात में स्थित है। साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को 10वीं एवं आईटीआई की मार्कशीट की स्व-सत्यापित प्रति, आधार कार्ड, पैन कार्ड की स्व-सत्यापित प्रति तथा एक पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा।

यह ओपन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव पूर्णतः निःशुल्क है और इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्लेसमेंट ड्राइव का समन्वय शेपर्स टैलेंट इंडिया द्वारा किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी 9953002111, 9990724900 अथवा 9560015542 पर संपर्क कर सकते हैं। शासकीय आईटीआई चिरमिरी प्रबंधन ने सभी पात्र युवाओं से इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

Share this story