पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की भव्य धातु की प्रतिमा जगदलपुर शहर में लगेगी
जगदलपुर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। संभाग मुख्यालय जगदलपुर में पूर्व प्रधानमंत्री, छत्तीसगढ़ के निर्माता और भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की भव्य धातु की प्रतिमा शहर में लगायी जायेगी, नगर निगम ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है। उक्त प्रतिमा को स्थापित करने के लिए 48.74 लाख रुपये का प्रावधान रखा गया है।नगर पालिक निगम द्वारा अटल की धातु की मूर्ति स्थापित करने निविदा जारी किया है। नगरपालिक निगम जगदलपुर द्वारा जारी निविदा के अनुसार डी एवं ऊपर श्रेणी में पंजीकृत ठेकेदारों से निविदा प्रपत्र एसओआर एवं नॉन एसओआर आयटम दर अनुसूची से कम एवं अधिक प्रतिशत दर एवं आयटम दर 29 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे तक स्पीड पोस्टख पंजीकृत डाक से निविदा आमंत्रित की गयी है। प्राप्त समस्त निविदायें 29 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे खोले जावेंगे। ज्ञात हो कि लंबे समय से जगदलपुर में स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा स्थापित किये जाने को लेकर योजना बनायी जा रही थी, तत्कालीन डॉ. रमन सिंह सरकार के समय से यह प्रस्ताव लंबित था, लेकिन उस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में अटल चौक की स्थापना किये जाने और नपानि में कांग्रेस के सत्तासीन होने के कारण से यह योजना ठंडे बस्ते में चली गयी थी। लेकिन अब नपानि सहित राज्य और केन्द्र में भाजपा की सरकार है, इस लिए फिर से प्रस्ताव को मूर्त रूप देने का निर्णय लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।