कन्या इस दुनिया में सौभाग्य लेकर जन्म लेती है : पं अजय चतुर्वेदी
धमतरी, 25 जुलाई (हि.स.)।सांई महिला मानस मंडली एवं कैलाशपति नगर कालोनीवासी रूद्री के तत्वावधान में संगीतमय भव्य श्री शिव महापुराण कथा एवं रूद्रामहाभिषेक का आयोजन कैलाशपति नगर रूद्री में आयोजित है। कथाकार आचार्य प्रवर पंडित अजय चतुर्वेदी ग्राम गातापार बालोद है। श्री शिव महापुराण के चतुर्थ दिवस 25 जुलाई को कथाकार पंडित अजय चतुर्वेदी ने श्रद्धालुओं को शिवसती चरित्र, शिव उपासना व नारी धर्म की कथा सुनाते हुए इस सृष्टि में प्रथम जन्म नारी का होना बताया। वहीं नारी को सर्व गुणों की खान होना कहा। कन्या जब इस दुनिया में जन्म लेती है, तो सौभाग्य लेकर जन्म लेती है।
कथाकार पंडित अजय चतुर्वेदी ने संगीत व भजन के माध्यम से श्रोताओं को भक्ति व उपासना के बारे में बताकर भाव विभोर कर दिया। कथा स्थल में प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग का रूद्राभिषेक किया जाता है। कथा के बाद सभी श्रोताओं व श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया जा रहा है, जहां सभी वर्ग प्रसादी ले रहे हैं। कथा सुनने अनुसूईया साहू, मनोज देवान, केसरी देवान, स्वर्णा देवान, सुमन देवान, रायपुर से पहुंचे हस्तरेखा नाग, मीना सिंग, वसंता निर्मलकर धमतरी, नम्रता जाचक, गजेन्द्र अग्रवाल, गीता नेताम, सियाराम साहू, कृपाराम साहू, सुनील साहू, श्यामा साहू समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।