चार जेसीबी व 47 हाईवा-ट्रक पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना
धमतरी, 12 अगस्त (हि.स.)। खदानों से रेत के अवैध उत्खनन करने वाले चार जेसीबी और अवैध परिवहन करने वाले 47 हाईवा व भारी ट्रकों के खिलाफ जिला खनिज विभाग ने प्रत्येक वाहनों पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, इससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। पकड़ाने के लंबे समय बाद भी इन वाहनों को वाहन मालिक नहीं छुड़ा रहे हैं। ऐसे में ज्यादातर वाहनें कंपोजिट बिल्डिंग के पास खड़ा हुआ है। वहीं पुलिस लाइन समेत कई जगहों पर जब्त वाहनों को रखा गया है।वर्षाकाल शुरू होने के बाद 10 जून से शासन-प्रशासन व जिला खनिज विभाग ने जिले के सभी रेत खदानों को बंद कर दिया था। रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन करने पर सख्ती से कार्रवाई करने चेतावनी दिया गया था, लेकिन रेतमाफिया बाज नहीं आए। इस दौरान रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन करने वाले जेसीबी, हाईवा व भारी ट्रकों पर जिला खनिज विभाग, एसडीएम धमतरी ने कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार जिला खनिज खनिज विभाग ने रेत खदान में रेत के अवैध उत्खनन करने वाले जेसीबी और अवैध परिवहन करने वाले 47 हाईवा व भारी ट्रकों पर कार्रवाई की है। शासन की चेतावनी के बाद भी रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन में संलिप्त वाहनों के खिलाफ जिला खनिज विभाग ने प्रतयेक वाहनों पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना जिला प्रशासन के माध्यम से लगाया है। जुर्माना लगने के बाद से अब तक वाहन मालिकों ने रेत से भरे वाहनों व जेसीबी को छुड़ाकर अब तक नहीं ले गए हैं। रेत के अवैध परिवहन में पकड़ाए हाईवा व भारी ट्रक पर दो-दो लाख रुपये के जुर्माना होने के बाद कई हाईवा चालकों में दहशत है। कुछ हाईवा चालकों ने कहा कि अब बिना रायल्टी रेत का परिवहन किसी भी शर्त में नहीं करेंगे, क्योंकि पकड़ाने पर जितनी कमाई नहीं, उससे कई गुना जुर्माना पटाना पड़ सकता है। ऐसे में रेत के अवैध परिवहन करने अब हाईवा चालक हिम्मत नहीं जुटाएंगे। जिला खनिज अधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन करने वालाें पर शासन के आदेशानुसार सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। वर्षाकाल में सभी रेत खदानें बंद है। जांच के दौरान अवैध उत्खनन व परिवहन करते पकड़ाने पर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।