अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्राम भरदा में महिला सरपंच पर जानलेवा हमला
धमतरी, 27 जून (हि.स.)। धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत भरदा में ग्राम के कुछ व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण करके मकान बना लिया गया था। ग्राम पंचायत भरदा के ग्रामीणों द्वारा विधिवत प्रस्ताव देकर मगरलोड तहसीलदार को आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसके तहत 27 जून दिन गुरुवार को मगरलोड तहसीलदार व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ग्राम भरदा में अतिक्रमण हटाया जा रहा था। अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्राम पंचायत भरदा की सरपंच गैंदा बाई के ऊपर अचानक गांव के ही महिला पंच रामकुंवर ने गाली गलौच करते हमला कर दिया। पंच रामकुंवर ने सरपंच गैंदा बाई से मारपीट की। घटना से महिला सरपंच घटना स्थल पर ही बेहोश हो गई। जिसको ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड में भर्ती कराया गया। सरपंच गैंदा बाई के पति को भी गजेंद्र ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान गांव के महिला पंच रामकुंवर ने मेरी पत्नी गैंदा बाई के से गाली गलौच करते हुए मारपीट की है। बेहोश होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया है। भरदा में हुए घटना को लेकर ग्रामीणों एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय यदू, भवानी यादव, नरेश अग्रवाल, बसंत साहू, सहित दर्जनों ग्रामीणों उपस्थित रहे ।इस संबंध में मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि ग्रमीणों से अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई घटना की शिकायत मिली है। आगे की कार्रवाई जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।