थाना से 100 मीटर दूरी पर चाकूबाजी से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की हत्या

WhatsApp Channel Join Now
थाना से 100 मीटर दूरी पर चाकूबाजी से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की हत्या


थाना से 100 मीटर दूरी पर चाकूबाजी से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की हत्या


थाना से 100 मीटर दूरी पर चाकूबाजी से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की हत्या


धमतरी, 13 अक्टूबर (हि.स.)। अर्जुनी थाना से महज 100 मीटर दूरी पर रविवार काे एक नाबालिग किशोर ने चाकू मारकर

दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी,। घटना के बाद वह फरार

हो गया। घटना से वार्ड में आक्रोश बढ़ने के कारण वार्डवासियों की भीड़ लग

गई।

अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13

अक्टूबर को शाम करीब साढ़े छह बजे शहर के बठेना वार्ड स्थित अर्जुनी थाना

से महज 100 मीटर दूरी पर मामूली बात को लेकर नाबालिग किशोर की एक बुजुर्ग

से विवाद हो गया। दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज होने लगा। नाबालिग नशा में

चूर था। इस बीच बठेनापारा वार्ड निवासी वन विभाग धमतरी में दैनिक वेतन भोगी

कर्मचारी के रूप में पदस्थ भरत सिन्हा 45 वर्ष काम से लौटने के बाद घर के

पास टहल रहा था, तभी गाली-गलौज सुनने के बाद वह अपने घर के पास गाली-गलौज

नहीं करने की समझाईश देने और बीच बचाव करने गया था, तो नाबालिग किशोर ने

भरत सिन्हा के पेट पर चाकू मार दिया। जिससे वह खून से लथपथ हो गया और गंभीर

रूप से घायल होकर गिर गया। वार्डवासियों की नजर जब उन पर पड़ी, तो तत्काल

उन्हें उपचार के लिए धमतरी के एक निजी अस्पताल में ले गया, जहां उन्हें

डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना की खबर जब वार्ड में लगी, तो

वार्डवासियों में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ घटना स्थल पर लग गई, जिसमें

घटना को लेकर काफी आक्रोश था। इधर घटना की खबर मिलने के बाद अर्जुनी पुलिस

टीम मौके पर पहुंचकर जांच के लिए पहुंची है। साथ ही घटना को अंजाम देने

वाले फरार नाबालिग किशोर को ढूंढने पुलिस जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story