नक्सलियों द्वारा लगाया गया एक कूकर बम बरामद

नक्सलियों द्वारा लगाया गया एक कूकर बम बरामद
WhatsApp Channel Join Now
नक्सलियों द्वारा लगाया गया एक कूकर बम बरामद


नारायणपुर, 15 मई (हि.स.)। जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र अंर्तगत गौरदण्ड चौक के पास सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने कूकर बम लगाया गया था। जिसे आईटीबीपी एवं जिला पुलिस बल के जवानों ने सर्चिंग के दौरान आज बुधवार को सावधानी और सूझ-बूझ के साथ नक्सलियों द्वारा लगाये गये एक कूकर बम बरामद कररने के बाद मौके पर ही निष्क्रिय कर नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया है। विदित हो कि बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार हाे रहे मुठभेडों में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने के बाद पूरे नक्सली संगठन में इन दिनाें दहशत व्याप्त है, जिसके परिणाम स्वरूप इन दिनो बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं वहीं अब बचे-खुचे नक्सली कैडर अपने सबसे पुराने एवं कारगर हथियार आईईडी लगाकर जवानों को नुकसान पंहुचाने के लिए मौके की तलाश हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story