मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्री को बस ने मारी टक्कर
गरियाबंद , 30 जून (हि.स.)। गिरयाबंद जिले में आज रविवार की सुबह रायपुर से देवभोग जाने वाली मां शारदा बस के चालक ने मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्री को जोरदार टक्कर मार दी है। हादसे में दोनों काफी चोटें आई है। दोनों घायलों को तत्काल 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया।
हादसे के बारे में मोटरसाइकिल चालक के साथी ने बताया कि ग्राम कौन केरा निवासी योगेश्वर सेन अपनी बेटी को गरियाबंद में आयोजित बीएड की परीक्षा में शामिल करने मोटरसाइकल से गरियाबंद आ रहा था, उसी दौरान रायपुर से देवभोग जाने वाली मां शारदा बस क्रमांक 5143 के द्वारा सामने चल रहे मोटरसाइकल को जोरदार टक्कर मारकर मौके से भाग निकला, वहीं रायपुर की ओर जा रहे प्रत्यक्षदर्शी सुनील यादव, आशीष शर्मा, प्रशांत मानिकपुरी ने घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। हादसे में योगेश्वर के पैर में गंभीर चोट लगी है, साथ ही मोटरसाइकिल के पीछे बैठी बेटी के चेहरे में चोटे आई है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां दोनों उपचार किया जा रहा है। फिलहाल गरियाबंद पुलिस बस की तलाश में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।