जहां बलीदान हुए कोंटा एएसपी वहां से एक 2.5 किलो का प्रेशर आईईडी बरामद

WhatsApp Channel Join Now
जहां बलीदान हुए कोंटा एएसपी वहां से एक 2.5 किलो का प्रेशर आईईडी बरामद


जहां बलीदान हुए कोंटा एएसपी वहां से एक 2.5 किलो का प्रेशर आईईडी बरामद


सुकमा, 10 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में 9 जून को कोंटा थाना क्षेत्र के फंडीगुड़ा के पास डाेंडरा में एक क्रशर प्लांट में नक्सलियों ने लोडर मशीन (पाेकलेन) को आग के हवाले कर उसके आस-पास नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी भी लगा दी थी, इस दाैरन वहां हुए आईईडी विस्फाेट में कोंटा एएसपी आकाश राव गिरिपुन्जे बलीदान हो गए। वहीं एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर और कोंटा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला घायल हो गए, जिनका रायपुर में इलाज चल रहा है ।

क्रशर प्लांट में नक्सलियों द्वारा पुलिस के जवानाें को ट्रैप में फंसाने के लिए पोकलेन में आग लगाने के बाद उसके आस-पास नक्सलियों ने दो आईईडी लगा रखा था, जिसमें से एक आईईडी पर कोंटा एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे का पैर पड़ने पर विस्फाेट हाे गया। इस घटना के बाद सुरक्षा बलों के बम निरोधक दस्ता ने साेमवार की देर शाम काे उसी इलाके से 2.5 किलो का प्रेशर आईईडी बम बरामद किया है। बीडीएस की टीम ने आईईडी को बरामद कर सुरक्षित तरीके से माैके पर ही निष्क्रिय कर दिया है।

आज 10 जून को नक्सलियों ने भारत बंद का आव्हान किया था, बंद से पहले नक्सल प्रभावित इलाकाें में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए नक्सली आईईडी विस्फाेट की साजिश रची थी। जिसे अंजाम देने के लिए 8 जून की रात को नक्सलियों ने कोंटा के डाेंडरा में स्थित गिट्टी खदान में माइनिंग में लगे लोडर मशीन (पाेकलेन) को आग के हवाले कर दिया। इस नक्सली वारदात के बाद घटना स्थल की छानबीन करने के लिए बीडीएस ( बम निरोधक दस्ता) की टीम मौके पर पहुंची। पोकलेन के पीछे लगभग 2.5 किलो का प्रेशर आईईडी बम बरामद किया गया। जिसके बाद सुरक्षित तरीके से आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story