जगदलपुर : मोबाइल लूटपाट के वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : मोबाइल लूटपाट के वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपित गिरफ्तार


जगदलपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत धरमपुरा कालीपुर रोड में हुए लूट-पाट के वारदात में शामिल दो आरोपित भूषण कश्यप निवासी नयापारा आडावाल और सोनू बघेल निवासी गांधीनगर वार्ड को गिरफ्तार कर बुधवार को कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। लूट के दोनों आरोपित से लूटे गये मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 नवंबर को पीड़ित शरद साहा अटल आवास की ओर कान में एयरफोन लगाकर अपने ओप्पों का मोबाइल फोन से वीडियो देखते घर जा रहा था। क्रीडा परिसर के पास मोटरसाइकिल सवार चार लडकों ने रोककर, डरा धमका कर मोबाइल फोन को लूटकर भाग गये थे। इस घटना की पीड़ित के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया था। पेट्रोलिंग पार्टी घटनास्थल पहुंचकर पतासाजी के दौरान टीम चार संदेहियों के बारे में पता चला। जिसमें दो आरोपित भूषण कश्यप निवासी नयापारा आडावाल और सोनू बघेल निवासी गांधीनगर वार्ड क्षेत्र के रहने वालों को थाना लाकर पूछताछ करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित से मोबाइल को लूटना स्वीकार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Share this story