जगदलपुर-कोर्रापाड के ग्रामीण बिजली आने के बाद पहली बार देखेगें टी.वी.

WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर-कोर्रापाड के ग्रामीण बिजली आने के बाद पहली बार देखेगें टी.वी.


जगदलपुर, 03 नवम्बर(हि.स.)। सीआरपीएफ कैम्प कांकेर -लंका अन्तर्गत आने वाले अति नक्सल प्रभावित ग्राम कोर्रापाड में दो महीने पहले बिजली पहुंची है, जो गांव कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाता था। बिजली आने के बाद ग्रामीण सरपंच कोर्रापाड़ राजू राम सोढ़ी के नेतृत्व में दिवाली पर अन्य ग्रामीणों को साथ लेकर कांकेर लंका स्थित 74 वी वाहिनी के रिपुबल के कैम्प में पहुंचे और टेलिविजन की मांग की उनकी इस मांग को सुना गया और भरोसा दिया गया कि इस मांग को पूरा करने के लिए दोरनापाल स्थित वाहिनी मुख्यालय के सामने प्रस्ताव रखा जायेगा।

इस मांग पर कार्यवाही करते हुए कमांडेन्ट डीएन. यादव के निर्देश पर एक टेलीविजन, डिश एवं सेट-आफ-बॉक्स के साथ ग्राम वासियों के लिए उपलब्ध कराया गया तथा गांव में जाकर इसको सामुदायिक भवन में स्थापित करवाया गया।टीवी एवं डिश प्रदान करने के पश्चात ग्रामीणों ने 74 वी वाहिनी का आभार जताया। कोरापाड़ सरपंच राजू राम सोढी ने बताया कि केरिपु. बल 74 वीं वाहिनी लगातार हमारी मदद करती है, गांव में बिजली आने पर टीवी भी दिया है, जिससे पूरा गांव अब देश दुनिया से जुड़ सकेगा। केरिपु. बल 74 वीं वाहिनी समय-समय पर खेल समाग्री, जरूरत का सामान व मेडिकल कैम्प का आयोजन भी करती रहती है। लगातार क्षेत्र की सुरक्षा में लगे जवानों पर ग्रामीणों का भरोसा बढ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Share this story