रायपुर: गणतंत्र दिवस पर उच्च शिक्षा मंत्री पटेल रायगढ़ जिले में करेंगे ध्वजारोहण
रायपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ जिला मुख्यालय में आयोजित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री पटेल सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि उमेश पटेल को जिला पुलिस बल, नगर सेनानी, एनसीसी एवं स्काउट गाईड की टुकडिय़ों सहित 10 प्लाटून द्वारा (गार्ड ऑफ ऑनर) सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। जिसके पश्चात हर्ष फायर व मार्च पास्ट होगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।