रायगढ़ : रेलवे ने नवरात्रि से पहले 66 ट्रेनें रद्द की, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

रायगढ़ : रेलवे ने नवरात्रि से पहले 66 ट्रेनें रद्द की, यात्रियों की बढ़ी परेशानी


रायगढ़, 22 सितंबर (हि.स.)। रेलवे ने एक बार 22 से 1 अक्टूबर तक के लिए 66 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। नवरात्रि से ठीक पहले ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी दोगुनी हो गई है। रायगढ़ स्टेशन से जाने वाली तीन ट्रेनें ही बच गई हैं।

रेलवे नित नए काम गिनाकर ट्रेनों को रद्द कर रही है। इस बार चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए 66 ट्रेन निरस्त करने की बात कही जा रही है। दरअसल छत्तीसगढ़ में बीते साल भर से एनआई वर्क के नाम पर ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व ही 30 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया था। अब फिर एक साथ 66 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

रेलवे ने गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में रायगढ़- झारसुगुड़ा सेक्शन के ईब स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम 22 से 29 सितंबर तक किए जाने की जानकारी दी है।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story