जगदलपुर : आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी एक घायल
जगदलपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के सामने पामेला जंगल में दो निजी वाहन चालकों के बीच चल रहे पुराने विवाद के चलते एक चालक ने दूसरे को चाकू मारकर घायल कर दिया, जिसे उपचार के लिए मेकॉज में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हुकुम सिंह नामक युवक वाहन चलाने का काम करता था। बीते कुछ दिन पहले हुकुम सिंह व एक अन्य ड्राइवर कृष्णा के बीच में विवाद हो गया। इसी पुराने विवाद को लेकर बुधवार को हुकुम सिंह को मौका पाकर पामेला जंगल में कृष्णा नामक युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया। इस घटना में हुकुम सिंह के हाथ, कमर में चोट लगी है, जिसका उपचार मेकॉज में चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।