रायपुर : मंत्रालय में रेणु जी पिल्ले एवं इंद्रावती भवन में निरंजन दास ने किया ध्वजारोहण
रायपुर, 26 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरवार सुबह मंत्रालय परिसर में अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले ने ध्वजारोहण किया और आयोजित परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मंत्रालयीन अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
वहीं विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर में निरंजन दास आयुक्त आबकारी एवं प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।