कोरबा: आज मैं जिस मुकाम पर हूं, उसमें कमला नेहरू कॉलेज का बड़ा योगदान: राजस्व मंत्री

WhatsApp Channel Join Now


कोरबा: आज मैं जिस मुकाम पर हूं, उसमें कमला नेहरू कॉलेज का बड़ा योगदान: राजस्व मंत्री


कोरबा: आज मैं जिस मुकाम पर हूं, उसमें कमला नेहरू कॉलेज का बड़ा योगदान: राजस्व मंत्री


कोरबा, 24 जनवरी (हि. स.)। आज मैं जिस मुकाम पर हूं, उसके पीछे कमला नेहरू महाविद्यालय का बहुत बड़ा योगदान है। मैंने इस महाविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की, छात्र जीवन में इसी प्रांगण से एक सक्रिय प्रतिनिधि की भूमिका का निर्वहन करने अग्रसर हुआ। जिसके परिणाम स्वरूप आज इस मंच पर मौजूदगी दर्ज कराते हुए मुझे बड़ी खुशी महसूस हो रही है।

यह बातें प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री व कोरबा शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल ने कमला नेहरू महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कॉलेज परिवार को संबोधित करते हुए कहीं। यहां वे महाविद्यालय के एलुमनी संघ के संरक्षक के रूप में शामिल होने पहुंचे थे। इस अवसर पर महाविद्यालय समिति की ओर से शॉल-श्रीफल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा, सचिव सुरेंद्र लाम्बा, सहसचिव उमेश लाम्बा, पूर्व सचिव अशोक शर्मा व प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर समेत अन्य पदाधिकारियों, सदस्यों, सहायक प्राध्यापकों ने मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष श्री शर्मा ने दिया। इसके बाद राजस्व मंत्री ने महाविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कभी इस परिसर में छात्र की भूमिका निभाई और आज इस स्थिति में हूं कि आपकी समस्याओं का हल कर सकूं। इसलिए जब कभी कोई आवश्यकता हो, तो नि:संकोच रखें, उन्हें पूरा करने का हर संभव प्रयास होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कमला नेहरू महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा, सचिव सुरेंद्र लाम्बा, सहसचिव उमेश लाम्बा, पूर्व अध्यक्ष जसराज जैन, पूर्व सचिव अशोक शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष लोकेश्वर सिंह तोमर, घनश्याम बोंदिया, रमेश जायसवाल, प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर, समिति के सदस्य एवं पूर्व पार्षद मनीष शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन व कॉलेज के सहायक प्राध्यापक वायके तिवारी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / हरिश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story