नारायणपुर : मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन दावा आपत्ति 8 दिसम्बर तक आमंत्रित

नारायणपुर : मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन दावा आपत्ति 8 दिसम्बर तक आमंत्रित


नारायणपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-84 नारायणपुर के सभी 262 मतदान केन्द्रों में 9 नवम्बर 2022 को फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया।

तत्पश्चात 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक दावा आपत्ति अविहित अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रों में एवं बूथ लेबल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची से मिलान कर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, नाम विलोपित करने एवं नाम में त्रुटि होने पर सुधार हेतु फार्म प्राप्त किया जा रहा है। प्रारूप 6 मतदाता सूची में नाम जोड़ने, प्रारूप 7 मृत एवं अन्यत्र गये मतदाताओं का नाम विलोपित करने एवं जिन मतदाताओं का नाम, उम्र, पिता/पति का नाम, सरनेम गलत है एवं ऐसे मतदाता जिनका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थल परिवर्तन हो गया है, उन मतदाताओं का पता बदलने के लिए प्रारूप 08 भरकर नाम स्थानांतरण किया जावेगा। 26 दिसम्बर तक सभी फार्मों के दावा आपत्ति का निराकरण ईआरओ नेटमें अपडेट किया जायेगा। 5 जनवरी 2023 दिन गुरूवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सभी मतदान केन्द्रों में किया जावेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story