नारायणपुर : तेलसी-नारायणपुर में हाईटेक फायरिंग रेंज का हुआ उद्घाटन

नारायणपुर : तेलसी-नारायणपुर में हाईटेक फायरिंग रेंज का हुआ उद्घाटन


नारायणपुर : तेलसी-नारायणपुर में हाईटेक फायरिंग रेंज का हुआ उद्घाटन


नारायणपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। जिले के हाईटेक फायरिंग रेंज का उद्घाटन बस्तर संभाग आयुक्त श्याम धावड़े, बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. और कांकेर डीआईजी बालाजी राव ने गुरुवार को नवीन पुलिस लाइन, तेलसी-नारायणपुर में किया। फायरिंग रेंज के उद्घाटन हो जाने से जिला नारायणपुर की सुरक्षा में तैनात जिला पुलिस, केन्द्रीय सशस्त्र बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के हजारों जवान सालभर फायरिंग अभ्यास कर सकेंगे।

इसके साथ ही पुलिस ऑफिसर मेस, सुलेंगा-नारायणपुर में जीर्णोद्धारित पुलिस ऑफिसर मेस का भी उद्घाटन किया गया। उद्घाटन उपरांत जिला नारायणपुर के वरिष्ठ अधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं केन्द्रीय सशस्त्र बल के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर नारायणपुर जिला की सुरक्षा और विकास पर आधारित चर्चा की। फायरिंग रेंज के उद्घाटन के बाद आईजी रक्षित केन्द्र पहुंचे जहां उन्होने शहीद स्मारक प्रांगण में शहीदों को याद कर पुष्पांजलि अर्पित किये, तत्पश्चात रक्षित केन्द्र में नव निर्मित परेड़ सलामी मंच का उद्घाटन किये, सलामी मंच के उद्घाटन उपरांत सशस्त्र जवानों द्वारा आईजी बस्तर सुन्दरराज पी. को सलामी दी गई।

सलामी मंच उद्घाटन के बाद आईजी सुन्दरराज पी., डीआईजी बालाजी राव और एसपी सदानंद कुमार 16वीं वाहिनी छसबल चिपरेल-नारायणपुर पहुंचे। जहां उन्होंने बस्तर की शांति, सुरक्षा और उन्नति के लिये नियुक्त बस्तर फाइटर्स के प्रशिक्षु जवानों से मिले। बस्तर आईजी सुन्दरराज पी.ने जवानों की कुशलक्षेम जानकर उन्हें आगामी भविष्य की चुनौतियों के लिये तत्पर रहने के लिये उनका मार्गदर्शन करते हुए बस्तर में शांति बहाल करने और बस्तर के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देने के लिये प्रेरित किये। इसके साथ ही जवानों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिये 16 वीं वाहिनी छसबल, नारायणपुर के प्रशिक्षण टीम की तारीफ की।

इस दौरान नारायणपुर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार, जिला पंचायत सीईओ देवेश ध्रुव, नारायणपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स पुष्कर शर्मा, और नारायणपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, सहित जिले में तैनात राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं आईटीबीपी के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story