कोण्डागांव : इथेनॉल प्लांट निर्माण के लिए शासन द्वारा मिली वित्तीय स्वीकृति

कोण्डागांव : इथेनॉल प्लांट निर्माण के लिए शासन द्वारा मिली वित्तीय स्वीकृति


कोण्डागांव : इथेनॉल प्लांट निर्माण के लिए शासन द्वारा मिली वित्तीय स्वीकृति


कोण्डागांव, 21 सितम्बर (हि.स.)। बुधवार को मां दन्तेश्वरी मक्का प्रसंस्करण सहकारी समिति द्वारा निर्मित इथेनॉल निर्माण संयंत्र की प्रगति हेतु कलेक्टर दीपक सोनी ने समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में प्लांट के मैनेजिंग डायरेक्टर केएल उईके ने बताया कि इथेनॉल प्लांट निर्माण हेतु शासन द्वारा 140.67 करोड़ रुपये से निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जिससे अब प्लांट निर्माण में वित्तीय व्यवस्था सुनिश्चित हो गई है। इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्रालयों द्वारा पर्यावरण, सतही एवं भूगर्भीय जल प्रयोग हेतु अनुमति प्रदान कर दी गई है।

इसके साथ ही सभी निर्माता एजेंसियों द्वारा स्टॉफ भर्ती का कार्य भी पूर्ण करते हुए सभी आवश्यक शासकीय अनुमतियां प्राप्त कर ली गई है। जिस पर कलेक्टर द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष में अगस्त 2023 तक प्लांट निर्माण को समय सीमा में पूर्ण प्लांट प्रारंभ करने एवं प्लांट निर्माण के लिए समय सीमा की विस्तृत प्लान बनाकर उसके अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story