धमतरी : पाॅलीथिन के बदले कागज व जूट से बने थैलियों का उपयोग करने दिया जोर

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : पाॅलीथिन के बदले कागज व जूट से बने थैलियों का उपयोग करने दिया जोर


धमतरी, 27 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय विद्यालय धमतरी ने शनिवार को प्राचार्य डाॅ. एसएस धुर्वे के मार्गदर्शन में भारत स्काउट्स- गाइड्स के विद्यार्थी एवं यूनिट लीडर्स के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक जागरुकता रैली ग्राम लोहरसी में निकाली गई। सिविल जज जिला धमतरी सीमा प्रताप चंद्रा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना की।

शिक्षक हरेन्द्र साहू के निर्देशन में यह दल जागरुकता संबंधी बैनर-पोस्टर और श्लोगन वाले तख्ती लिए सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करो, पन्नी पाउच पालिथीन पर्यावरण के दुश्मन तीन, प्लास्टिक हटाओ-जीवन बचाओ, सब जीव कहे हमें बचाओ प्लास्टिक को धरती से भगाओ आदि नारे लगाते हुए लोहरसी गांव का भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम समन्वयक सुरेश देवांगन ने बताया कि बच्चे गांव के नोमेश जनरल स्टोर्स, गोपी कृष्ण किराना स्टोर्स, रोशनी किराना स्टोर्स सहित विभिन्न दुकानों में जाकर उनके मालिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण से होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए इसके स्थान पर कागज और जूट से बने थैलियों का उपयोग करने सुझाव भी दिए। बच्चे अपने साथ स्वनिर्मित कागज के थैले भी दुकानदारों को भेंट किए। दुकानों के मालिक अनिरुद्ध साहू, तुलसीरम साहू, भीखम देवांगन समेत ग्राहकों ने विद्यार्थियों की बातों को ध्यान से सुना और अपने दुकान तथा दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए प्रेरित हुए। ग्रामीण राजू लाल साहू ने बच्चों के इस रैली से प्रभावित होकर इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।

स्काउट्स सूर्यप्रकाश नेताम, यश पांडे, दक्ष साहू, वेदान्त साहू, भूमिन्द्र यदु, पूरब वर्मा और गाइड्स ख्याती साहू, खेमलता देवांगन, समृद्धि साहू, जाह्नवी ध्रुव, शीतल कौर, पलक साहू, ज्योत्सना देवांगन आदि ने दुकानदारों को जागरूक करने का काम किया। विद्यालय के करीब 70 बच्चे और पांच शिक्षकों ने इस रैली में भाग लिया। शिक्षक पवन वर्मा, बीआर यादव, रीमन देवांगन, योगेश नेताम भी रास्ते पर मिलने वाले अन्य ग्रामीणों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

Share this story