मुख्यमंत्री सिहावा विधानसभा क्षेत्र के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में नौ को आएंगे

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री सिहावा विधानसभा क्षेत्र के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में नौ को आएंगे


धमतरी, 6 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले के विधानसभा क्षेत्र सिहावा में नौ जनवरी को भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आएंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत की सीईओ प्रियंका महोबिया ने छह जनवरी को जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सतर्कता बरतते हुए सौंपे गए दायित्वों का समुचित निर्वहन के लिए निर्देश दिए। साथ ही किसी प्रकार की समस्या आने पर उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेते हुए परस्पर समन्वय के साथ के कार्य करने के लिए कहा। अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने सभी अधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर छोटी से छोटी आवश्यकताओं और उनकी उपलब्धता कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर डीएफओ मयंक पांडेय, एसडीएम धमतरी विभोर अग्रवाल, आयुक्त नगर निगम विनय पोयाम सहित डिप्टी कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अधिकारियों की लगी ड्यूटी

मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक और एएसपी मेघा टेम्भुरकर को सम्पूर्ण स्थलों पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, वीवीआईपी आगमन, पार्किंग, रूट चार्ट, कारकेड, हेलीपैड, हेलीकाप्टर लैण्डिंग हेतु स्मोक कैण्डल आदि की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह सभी वन विभाग के रेस्ट हाउस-धमतरी, दुगली, नगरी, सांकरा एवं बिरगुड़ी में समुचित व्यवस्था एवं हेलीपैड स्थल हेतु आवश्यक बांस-बल्ली की व्यवस्था डीएफओ मयंक पांडेय द्वारा की जाएगी। मुख्यमंत्री के सुरक्षा एवं अन्य सुरक्षाकर्मियों सहित मीडिया के प्रतिनिधियों की आवश्यक व्यवस्था क्रमशः रक्षित निरीक्षक के देवराजू, कार्यपालन अभियंता जलप्रबंध संभाग रूद्री अनिल कुमार पालड़िया तथा उप संचालक जनसम्पर्क इस्मत जहां दानी द्वारा की जाएगी। सम्पूर्ण भ्रमण कार्यक्रम, समीक्षा बैठक, जनचौपाल, भेंट मुलाकात के लिए जानकारी तैयार करना, निरीक्षण, भूमिपूजन, लोकार्पण, हितग्राहियों को सामान वितरण इत्यादि की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई, सहायक संचालक शैलेन्द्र गुप्ता और उप संचालक अखिलेश तिवारी द्वारा किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

Share this story