जगदलपुर : मुख्यमंत्री ने कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान काफी टेबल बुक का किया विमोचन

WhatsApp Channel Join Now


जगदलपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर लामनी स्थित पक्षी विहार के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत काफी टेबल बुक और कैलेण्डर का विमोचन किया और अपनी शुभकामनाएं दी।

सम्पूर्ण बस्तर क्षेत्र के अंतर्गत मध्य भारत में जैव विविधता पायी जाती है। काफी टेबल बुक जनमानस में प्रचार-प्रसार करने के लिए तैयार की गई है। वन विभाग द्वारा लगातार ईकोटूरिज्म को बढ़ावा देने लगातार प्रयास किया जा रहा है। बस्तर में प्रकृति भी है और संस्कृति भी है। इसको संरक्षित करने यह काफीटेबल बुक उपयोगी साबित होगी। वन विभाग द्वारा होम स्टे के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

इस अवसर बस्तर सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सांसद फुलोदेवी नेताम, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ राज्य हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक चंदन कश्यप, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, कलेक्टर चंदन कुमार, डीएफओ डीपी साहू, संचालक कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान धम्मशील गणवीर सहित गणमन्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story