रायपुर-बस ने ऑटो को टक्कर मारा ,15 लोग घायल

रायपुर, 25 जनवरी (हि.स.)।बीती आधी रात के बाद रायपुर के जयस्तंभ चौक पर बीती देर रात बाद तेज रफ्तार बस द्वारा एक ऑटो को टक्कर मारने से हुए एक भीषण सड़क हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार खरोरा से बारात लेकर ईदगाहभाठा वापस लौट रही बस जयस्तंभ चौक पर मौदहापारा तरफ से आ रहे एक ऑटो को टक्कर मारते हुए बीच सड़क पर लगे हाईमास्क लाइट के खंबे और आईटीएमएस कैमरे के खंबे को तोड़ती हुई डिवायडर से टकराकर रूक गई।
देर रात हुए इस भीषण सड़क हादसे में ऑटो में बैठे 5 सवारियों समेत बस में सवार करीब 15 लोगों को चोटे आई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बस ड्रायवर सीट और स्टेरिंग के बीच में फंस गया,जिसे कड़ी मश्ककत के बाद बाहर निकालकर मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया है। घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। बस में सवार यात्रियों के अनुसार रिक्शा वाले को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।