रायगढ़ : कॉलोनी में नहीं पहुंच पाया एम्बुलेंस, गर्भस्थ शिशु की मौत, अक्रोशित महिलाएं पहुंची कलेक्ट्रेट

रायगढ़ : कॉलोनी में नहीं पहुंच पाया एम्बुलेंस, गर्भस्थ शिशु की मौत, अक्रोशित महिलाएं पहुंची कलेक्ट्रेट


रायगढ़, 24 नवंबर (हि.स.)। शहर के कई इलाके नगर निगम में तो हैं लेकिन वहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। ऐश्वर्य कॉलोनी में गुरुवार को एक महिला प्रसव पीड़ा से कराहती रही और एंबुलेंस उस तक नहीं पहुंच पाया, जिससे गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई।

इस घटना के बाद आक्रोशित कॉलोनी की महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंच गईं और वहां सड़क बनाने की मांग करने लगी। उन्होंने बताया कि वहां एक तो रोड नाम की चीज नहीं है, दूसरे वहां ट्रकों की आवाजाही इतना है कि कोई दूसरी गाड़ी वहां नहीं पहुंच सकती। ऐसे में गुरुवार को पिंकी जैन नामक महिला के गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। दरअसल उसे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को बुलाया तो गया लेकिन ट्रकों की आवाजाही के कारण एंबुलेंस को जगह ही नहीं मिल पाई और यह हादसा हो गया।

ऐश्वर्यं कॉलोनी की अंजना शर्मा ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि 2012 में तत्कालीन कलेक्टर अमित कटारिया ने यहां से रिंग रोड बनाए जाने का अप्रूवल दिया था। लेकिन तब से आजतक उस रोड पर कोई काम नहीं हुआ। उस रोड से तमाम हैवी गाड़ियां लगातार चल रही है, जिससे वहां का ट्रैफिक काफी है और लोगों के परेशानियों का सबब भी बन जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story