जगदलपुर : 09 परीक्षा केंद्रों में आयोजित पीएससी परीक्षा में 921 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

जगदलपुर : 09 परीक्षा केंद्रों में आयोजित पीएससी परीक्षा में 921 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : 09 परीक्षा केंद्रों में आयोजित पीएससी परीक्षा में 921 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे


कलेक्टर ने किया पीएससी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

जगदलपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार को दो पाली में पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक और अपरान्ह 03 बजे से शाम 05 बजे तक जिले के 09 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई। पहली पाली में 3992 परीक्षार्थी शामिल होने थे, लेकिन 3071 ही उपस्थित हुए तथा 921 अनुपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के परीक्षा केंद्र शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय और निर्मल हायर सेकंडरी स्कूल का कलेक्टर विजय दयाराम ने निरीक्षण कर केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ अनुपस्थित परीक्षार्थियों का संज्ञान लेकर उनके पेपर को जमा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीपी बाहर, नोडल अधिकारी मनोज बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नोडल अधिकारी परीक्षा एवं संयुक्त कलेक्टर मनोज बंजारे ने बताया कि परीक्षा केन्द्र शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा नम्बर-02, जगतु माहरा शासकीय बहुउद्देश्यीय हायर सेकंडरी स्कूल,शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकंडरी स्कूल, शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल नम्बर-02, निर्मल हायर सेकंडरी स्कूल, बाल विहार हायर सेकंडरी स्कूल, झाड़ा सिरहा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज धरमपुरा नम्बर-03, शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय और हम अकादमी मेन रोड कालीपुर जगदलपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story