बीजापुर : एक लाख के इनामी सहित नौ नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर, 21 जून (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना बासागुड़ा के जवान, कोबरा 210, सीआरपीएफ 168 बटालियन व 229 बटालियन की संयुक्त टीम अलग-अलग थानों से सर्चिंग के लिए निकले थे। इस दौरान थाना बासागुड़ा अंर्तगत उसूर एवं तर्रेम एवं पुसबाका के जंगल से जवानों ने हत्या, फायरिंग, आईईडी विस्फोट, रोड काटने, पाम्पलेट लगाने में शामिल एक लाख के इनामी नक्सली सहित नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी, स्पाइक, स्पीलिंटर, जिलेटिन, कार्डेक्स वायर, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के पाम्पलेट और बैनर बरामद कर गिरफ्तार सभी 9 नक्सलियों के खिलाफ थाना बासागुड़ा, उसूर एवं तर्रेम में वैधानिक कार्रवाई के उपरांम आज शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सलियों में राजू ओयाम पिता आयतु उम्र 29 वर्ष निवासी टेकुलगुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, पदनाम- उसूर एलओएस सदस्य, ईनामी एक लाख, वर्ष 2015 से सक्रिय, मासा नुप्पो पिता देवा नुप्पो उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी स्कूलपारा थाना नरसापुर थाना बासागुड़ा, जिला बीजापुर, पदनाम – मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2015 से सक्रिय, डोडी पोदिया पिता आयतु डोडी उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी मेटापारा कोरसागुड़ा थाना तर्रेम, जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2015 से सक्रिय भीमा माड़वी पिता लिंगा माड़वी उम्र 37 वर्ष निवासी गगनपल्ली थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, पदनाम- आपीसी गगनपल्ली जनताना सरकार उपाध्यक्ष, वर्ष 2008 से सक्रिय माड़वी भीमा के विरुद्ध 01 स्थाई वारंट थाना मे लंबित है, भीमा माड़वी पिता सुक्का उम्र 31 जाति मुरिया निवासी स्कूलपारा नरसापुर थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, पदनाम- संघम सदस्य, वर्ष 2016 से सक्रिय, नागेश धुर्वा पिता सुब्बा धुर्वा उम्र 19 जाति दोरला निवासी मारूड़बाका थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2022 से सक्रिय, सुखराम तामो पिता बुसका उम्र 19 जाति मुरिया निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2022 से सक्रिय, मुचाकी देवा पिता मुचाकी हड़मा उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य , वर्ष 2020 से सक्रिय, सिंगा पोडियाम पिता कन्ना पोड़ियाम उम्र 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी पटेलपारा पेद्दागेलुर थाना तर्रेम, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2015 से सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार करन्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड में जेल दाखिल किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।