कलेक्टर जनदर्शन में मिले 77 आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
कलेक्टर जनदर्शन में मिले 77 आवेदन


धमतरी, 15 जुलाई (हि.स.)। शासन की मंशानुरूप आमजनों की समस्या, शिकायत और मांगों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन हर सोमवार को किया जाता है। 15 जुलाई को आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले के वनांचल एवं दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों की समस्या, शिकायत और मांगों को गंभीरता से सुना और संवेदनशीलता से उन पर कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सोमवार को आयोजित जनदर्शन में प्रमुख रूप से आवास के लिए आबादी जमीन देने, महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, इलाज के लिए सहयोग प्रदान करने, राशन कार्ड, पट्टा, दिव्यांगों को मनरेगा के तहत काम दिलाने, आधार कार्ड बनाने, नाली निर्माण कराने, श्रमिक पंजीयन करने, नया पंचायत बनाने सहित निजी जमीन से मटेरियल हटवाने संबंधी कुल 77 आवेदन प्राप्त हुए।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story