अनूपपुर: उमंग, उत्साह से मनाया गया 75 वाँ गणतंत्र दिवस
राज्यमंत्री जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ली परेड की सलामी
अनूपपुर, 26 जनवरी (हि.स.)। जिले में 75वाँ गणतंत्र दिवस गरिमामय तरीके से उत्साहपूर्वक व देशभक्ति के रंग में रंगकर नागरिकों ने मनाया। शुक्रवार को प्रातःकाल से ही देशभक्ति से प्रेरित ओजप्रिय मधुर गीतों की ध्वनि गुंजायमान रही। जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक तिरंगे के प्रति कर्तव्य भाव देखा गया। गरिमामय तरीके से झंडा वंदन के साथ जनगणमन राष्ट्रगान किया गया।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर प्रांगण में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने राष्ट्री य ध्वखज फहराकर सलामी दी। पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई। मंत्री दिलीप जायसवाल ने कलेक्टर आशीष वशिष्ठ तथा पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाँर व परेड कमान्डर सूबेदार विनोद दुबे के साथ खुले वाहन में परेड का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के नागरिकों को प्रसारित संदेश का वाचन कर शांति के प्रतीक के रूप में तिरंगा गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़ा।
शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों का किया गया सम्मान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यमंत्री जायसवाल ने देश की सेवा में वीर गति को प्राप्त करने वाले शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों का शॉल-श्रीफल देकर सम्मान किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने देशभक्ति की भावना को किया प्रबल
गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने देशभक्ति के संगीतमय संदेशों से हर मन को आनंदित व भावविभोर किया। नौनिहालो की प्रस्तुति ने सभी को कर्तव्य का बोध कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शासकीय मॉडल उ.मा.वि. जूनियर, सरस्वती उ.मा.वि. जूनियर, मेगा माइंड प्ले स्कूल जूनियर, शा. कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर सीनियर, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. सीनियर, केन्द्रीय विद्यालय जूनियर, शा. कन्या उ.मा.वि. सीनियर तथा आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के द्वारा मनोहारी प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम जूनियर में शा. मॉडल उ.मा.वि. को प्रथम, सरस्वती उ.मा. विद्यालय को द्वितीय तथा मेगा माइन्ड प्ले विद्यालय को तृतीय स्थान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सीनियर में शा. कन्या शिक्षा परिसर को प्रथम, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर को द्वितीय तथा आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
झाँकियों के माध्यम से योजना एवं प्रक्रियाओं की दी गयी जानकारी
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा चालित झाँकियों के माध्यम से शासकीय योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की जानकारी दी गयी। गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस विभाग, जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद अनूपपुर, मत्स्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला पंचायत अनूपपुर, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, निर्माण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, उद्यानिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जनजातीय कार्य विभाग की चलित झांकी निकाली गई। चलित झांकियों के प्रदर्शन में जिला पंचायत अनूपपुर की झांकी को प्रथम, जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की झांकी को द्वितीय तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
उत्कृष्ट कार्य हेतु अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
राज्यमंत्री जायसवाल ने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस, नगरीय निकाय, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जनपद पंचायत, जनजातीय कार्य विभाग, जन अभियान परिषद, स्वास्थ्य विभाग, आजीविका मिशन सहित विभिन्न विभागों तथा एनजीओ के अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया।
माध्यमिक शाला बरबसपुर विशेष भोज में शामिल हुए मंत्री
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2024 को जिले के शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं, राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना अंतर्गत संचालित शालाओं एवं मदरसे व संस्कृत शालाएं जिन्हें समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सहायता दी जा रही है में विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत विशेष भोज कराया गया।विकासखण्ड जैतहरी अंतर्गत माध्यमिक शाला बरबसपुर में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विशेष भोज में राज्यमंत्री जायसवाल सम्मिलित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।