धमतरी जिले के 743 अधिकारी-कर्मचारियों ने डाक मतपत्र से किया मतदान
धमतरी,7 नवंबर (हि.स.)।विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान शुरू हो चुका है। पहले दिन सिहावा विधानसभा क्षेत्र से जुड़े 743 अधिकारी-कर्मचारियों ने डाक मतपत्र से मतदान किया। मतदान करने केन्द्र में सुबह से देर शाम तक भीड़ रही। एक डाक मतपत्र से मतदान करने प्रत्येक कर्मचारियों को 10 मिनट का समय लगा, ऐसे में मतदान के लिए लंबी कतार में घंटों इंतजार करना पड़ा।
निर्वाचन ड्यूटी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को अन्य विधानसभा चुनाव में डाक मतपत्र से मतदान करने कई बार भटकने की स्थिति बना। कई लोग समय की कमी के चलते मतदान ही नहीं कर पाते थे, ऐसे कई दिक्कतों को देखते हुए इस बार निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान के नौ दिन पहले ही डाक मत्रपत्र से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो उनके लिए बेहतर है। पर्याप्त समय में वे केन्द्र में पहुंचकर डाक मतपत्र से मतदान कर रहे हैं, इससे उन्हें काफी राहत है। साथ ही अधिकारी-कर्मचारी मतदान करने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, इससे डाक मतपत्र के मतदान प्रतिशत में अन्य चुनाव की अपेक्षा बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। सात नवंबर की सुबह से डाक मतपत्र से मतदान करने शासन द्वारा बनाए मतदान केन्द्र मेनोनाईट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदान करने अधिकारी-कर्मचारियों की भीड़ रही। मतदान को लेकर उनमें काफी दिलचस्पी देखा गया। घंटों इंतजार के बाद भी अधिकारी-कर्मचारियों ने मतदान किया। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से अब तक निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कुल 743 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
आठ व नौ को भी कर सकेंगे मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि आठ एवं नौ नवंबर को भी जिले के विधानसभा क्षेत्र सिहावा, कुरूद एवं धमतरी के निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा मेनोनाईट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया जायेगा। निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन दायित्व से जुड़े मतदान दलों, सेक्टर आफिसर, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा अन्य जिले में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान नहीं कर पाते हैं, ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी को सात नवंबर को सिहावा विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र के जरिए मतदान करने का अवसर प्रदान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर स्थानीय मेनोनाईट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में सात से नौ नवम्बर को विधानसभावार सुविधा केन्द्र में अपना मत दे सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।