सामान्य प्रेक्षकों ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का किया अवलोकन

WhatsApp Channel Join Now
सामान्य प्रेक्षकों ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का किया अवलोकन


सामान्य प्रेक्षकों ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का किया अवलोकन


धमतरी,7 नवंबर (हि.स.)। सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र धमतरी मनीष अग्रवाल एवं प्रेक्षक कुरूद विधानसभा क्षेत्र दीपक रामचंद्र तावरे ने सात नवंबर को स्थानीय मेनोनाईट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस दौरान प्रेक्षकों ने मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन कार्य सर्वोच्च एवं विशेष प्राथमिकता वाला कार्य है। इसके सुचारू संचालन के लिए सभी को जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वह बहुत ही महत्वपूर्ण है। सभी इसे गंभीरता से समझे, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

प्रेक्षक श्री अग्रवाल एवं तावरे ने प्रशिक्षण कक्ष में पहुंचकर मतदान अधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में पूछा और विस्तारपूर्वक आवश्यक जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि मतदान कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने में पीठासीन अधिकारी के साथ-साथ मतदान दल में शामिल अन्य मतदान अधिकारियों की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने टीम भावना से काम कर निर्वाचन कार्य को संपन्न करने कहा। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को माक पोल की निर्धारित अवधि, मतदान केंद्र में ईवीएम, वीवीपीएटी को रखने के के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी के पुस्तिका का भलि-भांति अध्ययन करने की भी समझाईश दी। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी, सीईओ जिला पंचायत रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई, जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश बाजपेयी के अलावा निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story