जगदलपुर : बस्तर जिले के विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार के तहत 702 सीट आबंटित

WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : बस्तर जिले के विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार के तहत 702 सीट आबंटित


जगदलपुर, 27 मई (हि.स.)। नि:शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 अंतर्गत शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी अशासकीय व गैर अनुदान प्राप्त विद्यालयों में असुविधाग्रस्त बच्चों के प्रवेश के लिए कार्रवाई करने समय सारिणी घोषित की गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार बस्तर जिले में शिक्षा के अधिकार के तहत कुल 94 अशासकीय विद्यालयों के नर्सरी केजी-1 व कक्षा पहली के लिए कुल 761 सीट ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज कराई है और उन 761 सीटों पर कुल 1790 आवेदन प्राप्त हुए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन नवा रायपुर द्वारा 20 मई को लाटरी के माध्यम से बस्तर जिले में संचालित अशासकीय विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कुल 702 सीट छात्र-छात्राओं के लिए आबंटित की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story