बीजापुर : दो लाख के इनामी सहित सात नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर : दो लाख के इनामी सहित सात नक्सली गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : दो लाख के इनामी सहित सात नक्सली गिरफ्तार


बीजापुर : दो लाख के इनामी सहित सात नक्सली गिरफ्तार


बीजापुर, 27 जून (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलनअभियान के तहत थाना भैरमगढ से डीआरजी, थाना भैरमगढ़ का बल माओवादियों के द्वारा तेदुपत्ता वसूली, लेवी वसूली की ग्रामीणों के साथ अलग अलग स्थानों पर मीटिंग लेने की सूचना पर केशकुतुल, तुरेनार की ओर निकली थी। संयुक्त पार्टी के द्वारा केशामुण्डीपारा केशकुतुल, सुराखाड़ा केशकुतुल एवं तुरेनार से आज गुरुवार को सात नक्सलियों रामधर वेको, सोमलू उरसा, सुखराम कोवासी, साई वेको, लाल सिंह, रानू लेकाम एवं सन्ना उरसा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से अवैध विस्फोटक सामग्री, टंगिया, नक्सली प्रचार-प्रसार की सामग्री, पाम्पलेट बैनर आदि बरामद किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली थाना भैरमगढ क्षेत्रान्तर्गत 18 अप्रैल 2022 को जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने के कार्य में लगी जेसीबी वाहन में आगजनी की वारदात, 17 फरवरी 2023 को भैरमगढ़ ओडसा पदमपारा डेम के पास वाहन में आगजनी की वारदात, 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा में लगी पुलिस पार्टी पर चिहका के पास आईईडी विस्फोट करने की वारदात, 21 अप्रेल 2024 को केशकुतुल के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की वारदात, 25 अप्रैँंल 2024 को केशामुण्डीपारा केशकुतुल के पास पुलिस पार्टी पर आईईडी विस्फोट करने की वारदात में शामिल थे।

गिरफ्तार नक्सलियों में रामधर वेको पिता सुखराम बेको ऊफ नेडूम ऊर्फ नडगू उम्र 24 वर्ष निवासी केशामुण्डी थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- जनताना सरकार अध्यक्ष, आरपीसी केशकुतुल, इनाम एक लाख, वर्ष 2015 से सक्रिय, सोमलू उरसा पिता आयतु उरसा उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी तुरेनार भैरमगढ जिला बीजापुर, पदनाम- जनताना सरकार अध्यक्ष, आरपीसी फुलादी, इनाम एक लाख, वर्ष 2008 से सक्रिय, सुखराम कोवासी पिता बोटी ऊर्फ बीटी कवासी उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी सुराखाड़ा केशकुतुल थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- डीएकेएमएस सदस्य, आरपीसी केशकुतुल, वर्ष 2008 से सक्रिय, 4. साई वेको पिता सोमडू वेको उम्र 31 वर्ष जाति मुरिया निवासी सुराखाड़ा केशकुतुल थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य आपीसी केशकुतुल, वर्ष 2008 से सक्रिय, लाल सिंह कवासी पिता बोमड़ा कवासी उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी सुराखाड़ा केशकुतुल थाना भैरमगढ जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, आरपीसी केशकुतुल, वर्ष 2015 से सक्रिय, रानू लेकाम पिता लच्छु लेकाम उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी स्कूलपारा कोतरापाल थाना जांगला जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, आरपीसी कोतरापाल, वर्ष 2015 से सक्रिय, सन्ना उरसा पिता सोमा उरसा उम्र 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी केशकुतुल थाना भैरमगढ जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, आरपीसी केशकुतुल, वर्ष 2010 से सक्रिय। सभी गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध थाना भैरमगढ़ में कार्यवाही उपरान्त आज गुरुवार को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story