धमतरी : कलेक्टर जनदर्शन में मिले 65 आवेदन

धमतरी : कलेक्टर जनदर्शन में मिले 65 आवेदन
WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : कलेक्टर जनदर्शन में मिले 65 आवेदन


-अपर कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टर ने सुनीं लोगों की समस्या और शिकायतें

धमतरी, 10 जून (हि.स.)। कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर जीआर मरकाम और संयुक्त कलेक्टर विनय पोयाम ने आज सोमवार को जिले के दूर-दराज से पहुंचे लोगों की समस्या और शिकायतें सुनीं।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लगे आदर्श आचरण संहिता के हटने के बाद आज कलेक्टोरेट में आयोजित पहले जनदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी शिकायत, मांग और समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। कलेक्टर ने लोगों से प्राप्त आवेदनों को जल्द से जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए।

आयोजित जनदर्शन में महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, पेंशन, पट्टा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदाय करने सहित भूमि विवाद सुलझाने, नाली निर्माण, एरियर्स राशि भुगतान, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाने, भूमि मुआवजा राशि दिलाने, टोल टैक्स नाका में अवैध वसूली रोकने इत्यादि संबंधी कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा/गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story