जगदलपुर : स्टील प्लांट से एक ही नंबर वाले दो ट्रकों से चोरी का 60 टन कच्चा लोहा बरामद
जगदलपुर, 08 दिसंबर (हि.स.)। जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएमडीसी स्टील प्लांट से कच्चा लोहा चोरी करते हुए एक ही नंबर प्लेट वाले दो ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा है। इस ट्रक में प्लांट से चोरी किए गए कच्चे लोहे को चोरी छिपे ले जाया जा रहा था, जिसकी मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों ट्रकों को प्लांट के बाहर ही दबोच लिया, लेकिन दोनों ट्रक चालक मौके से फरार हो गए। इस वजह से पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है कि यह कच्चा लोहा कहां जा रहा था? इस मामले की जानकारी मिलने के बाद एनएमडीसी के अधिकारियों ने नगरनार थाना पहुंचकर प्लांट से लोहा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस लोहा चोरी की साजिश में स्टील प्लांट की सुरक्षा में लगे जवान, ट्रांसपोर्टर और एनएमडीसी के अधिकारी भी शामिल हैं। वहीं एक ही नंबर के दो ट्रक होने की वजह से पुलिस ट्रक मलिक को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाने की बात कह रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ही ट्रक में 30-30 टन वजनी कच्चा लोहा भरकर ले जाया जा रहा था, इसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 30 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एनएमडीसी स्टील प्लांट से कच्चा लोहा चोरी हो चुका है, जिससे प्लांट प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहा है।
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि एक ही नंबर के दो ट्रक प्लांट से कच्चा लोहा लेकर निकल रहे थे, जिसे नगरनार पुलिस ने पकड़ा है। इस संबंध में एनएमडीसी के अधिकारियों द्वारा प्लांट से लोहा चोरी होने की रिपोर्ट नगरनार थाना में दर्ज कराई गई है। जांच में ट्रक मालिक को थाने बुलाकर उससे पूछताछ की जाएगी, साथ ही प्लांट की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ से भी पूछताछ की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।