छग विस चुनाव : तीन बजे तक 20 सीटों में 60. 92 प्रतिशत मतदान
रायपुर, 7 नवंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के 20 सीटों में हो रहे मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने 3 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है। जिसमें पूरे 20 सीटों में 60. 92 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब तक सबसे ज्यादा मतदान कोंडागांव में 69.03 प्रतिशत ,जबकि सबसे कम मतदान बीजापुर 30 प्रतिशत हुआ है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक 3 बजे तक पंडरिया में 60. 40 प्रतिशत, कवर्धा- 63.03,खैरागढ़- 64.48,डोंगरगढ़- 61.20,राजनांदगांव- 62,डोंगरगांव- 62.80,खुज्जी- 67.07,मोहला-मानपुर- 73,अंतागढ़ – 65.67,भानुप्रतापुर- 68.50,कांकेर- 68,केशकाल- 60.11,कोंडागांव- 69.03,नारायणपुर- 53.55,बस्तर- 65.20,जगदलपुर- 60.75,चित्रकोट- 56.90,दंतेवाड़ा- 51.90,बीजापुर- 30 तथा कोंटा में 50.12 प्रतिशत मतदान हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।