जांजगीर : अवैध परिवहन एवं उत्खनन करते पाये जाने पर छह वाहन जब्त
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 10 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में खनिज विभाग के सहायक उड़नदस्ता दल प्रभारी पीडी जाडे एवं टीम द्वारा बुधवार को जिला जॉजगीर चांपा के पामगढ, शिवरीनारायण, देवरघट्टा, देवरी एवं तनौद क्षेत्र में खनिजो के अवैध परिवहन/भण्डारण / उत्खनन करने वाले वाहनो / स्थानों का औचक जांच किया गया।
खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि जांच के दौरान जिले में अवैध परिवहन करने वाले खनिज रेत के चार प्रकरण, मिट्टी (ईट) के दो प्रकरण दर्ज किया गया। इस प्रकार जिले में खनिजो के अवैध परिवहन करने वाले कुल छह वाहनों को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया। खनिज नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलास्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरन्तर जांच किया जा रहा है। अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं, भण्डारणकर्ताओ के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।