60 किलो गांजा, तीन माेटरसाइकिल के साथ छह आराेपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। बस्तर जिले के दाे थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा की तरफ से दरभा होते तीन माेटरसाइकिल में कुछ लोग गांजा लेकर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन एवं एसडीओपी. केशलूर विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी दरभा निरीक्षक केशरीचंद साहू और थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित किया गया। गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी के दौरान दो मोटरसाइकिल में सवार चार लोगों को दरभा पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसमें जशेख समीर पिता मोहम्मद, श्याम राउत पिता नितिन राउत के कब्जे से 21.770 किलो गांजा बरामद किया गया। राहुल लम्बाड़े पिता महादेव लम्बाड़े, शेख राजीक पिता शेख मोहम्मदा के कब्जे से 21.280 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। इसी तरह थाना परपा में पकड़े गए आरोपित ओम दत्ता करने पिता दत्ता करने अजय मुंडे पिता संतोष मुडे के कब्जे से 17.170 किलो गांजा एवं तीन मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है। सभी गिरफ्तार आराेपित महाराष्ट्र के हैं। आरोपिताेंं का कृत्य अपराध सदर धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत घटित करना पाए जाने पर गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत आज साेमवार काे न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।