छग विस चुनाव : जिले में सुबह 6.46 फीसद हुआ मतदान

छग विस चुनाव : जिले में सुबह 6.46 फीसद हुआ मतदान
WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : जिले में सुबह 6.46 फीसद हुआ मतदान


छग विस चुनाव : जिले में सुबह 6.46 फीसद हुआ मतदान














कोरबा, 17 नवम्बर (हि. स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के द्वितीय चरण के तहत 17 नवंबर को सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है। कोरबा जिले के चारों सीटों में भी मतदान करने सुबह से मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा हैं। 9 लाख 20 हजार मतदाता 51 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बटन दबाकर कैद कर रहे हैं। पहले घंटे में 9 बजे तक कोरबा जिले में औसतन 6.46 प्रतिशत मतदान हो चुका है। रामपुर विधानसभा में 4.85 प्रतिशत, कोरबा विधानसभा में 6.90 प्रतिशत, कटघोरा विधानसभा में 5.62 प्रतिशत एवं पाली-तानाखार विधानसभा में 8.30 प्रतिशत मत डाले जा चुके हैं।

मतदान क्रमांक-164 सीएसईबी कालोनी में बदला गया खराब ईवीएम

मतदान के दौरान कोरबा विधानसभा के मतदान क्रमांक-164 सीएसईबी कालोनी में ईवीएम खराब होने की सूचना मिली। जहां मतदाता मतदान रुकने पर काफी देर तक परेशान रहे। हालांकि जल्द से जल्द ईवीएम बदलकर व्यवस्था दुरुस्त कर मतदान पुनः शुरू किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story