कांकेर : कापसी आयुष स्वास्थ्य मेला में 540 मरीजों का हुआ उपचार

कांकेर : कापसी आयुष स्वास्थ्य मेला में 540 मरीजों का हुआ उपचार
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : कापसी आयुष स्वास्थ्य मेला में 540 मरीजों का हुआ उपचार


कांकेर, 10 फरवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के विकासखंड कोयलीबेड़ा के कापसी बाजार में आज शनिवार को विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया, जिसमें आयुर्वेद एवं होम्योपैथी पद्धति से रोगों का उपचार एवं नि:शुल्क औषधि प्रदान की गई।

उल्लेखनीय है कि इस शिविर में कुल 540 मरीजों ने पंजीयन कराकर शिविर का लाभ प्राप्त किया। इसमें वात-पित्त-कफ जैसे कई रोग से ग्रसित मरीजों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार कर निशुल्क दवा प्राप्त किया। डॉ. एमके सिन्हा ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति उपचार की प्राचीन विधि है। आयुर्वेदिक औषधियां स्वस्थ के लिए लाभदायक है। इस पद्धति के उपचार से सभी प्रकार के जटिल रोग ठीक हो सकते हैं।

इस दौरान प्रमुख रूप से एमके सिन्हा (आयुर्वेद चिकत्सा अधिकारी) बांदे, डॉ. बीएस भदोरिया (कोडेकुर्से) डॉ. बीए अधिकारी, डॉ. उमा दुबे पानावर, प्रीति बाला ठाकुर होम्योपैथिक (दुर्गकोंडल) समेत अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story