हत्या, लूट, डकैती, अपहरण में शामिल एक लाख के इनामी नक्सली सहित पांच नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर, 13 जुलाई (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना गंगालूर से डीआरजी एवं जिला बल के जवान मेटापाल, पुसनार की ओर रवना हुए थे। अभियान के दौरान मेंटापाल के जंगल से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेशकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
नक्सलियों में मसाई मंगू ऊर्फ मंगू कुंजाम ऊर्फ साय मंगू कुजाम निवासी मेटापाल थाना गंगालूर, जनताना सरकार अध्यक्ष, आरपीसी पुसनार, इनाम- 1 लाख, महेश कुरसम ऊर्फ मनकू पिता सुक्कू कुरसम निवासी सावनार पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, कटेकल्याण एरिया कमेटी छात्रसंघ अध्यक्ष, लालू पोटाम ऊर्फ श्यामलाल पिता आयतु पोटाम निवासी मेटापाल थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पुसनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमांडर, फुल्ली पूनेम ऊर्फ सेप्पी पिता बुधराम निवासी मेटापाल थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पुसनार आरपीसी सेक्शन मिलिशिया प्लाटून कमांडर, धन्नु पूनेम ऊर्फ बुईया पिता मंगू पूनेम निवासी मेटापाल नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, मेटापाल भूमकाल मिलिशिया सदस्य शामिल है। गिरफ्तार नक्सलियाें में आरपीसी पुसनार अंतर्गत जनताना सरकार अध्यक्ष एक लाख के इनामी साई मंगू ऊर्फ मंगू कुंजाम के विरुद्ध थाना गंगालूर में 12 स्थाई वारंट लंबित है। थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत 05 मार्च 2022 को पुसनार एवं टेकामेटा के जंगल में पुलिस पार्टी पर हमला करने, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण, आईईडी लगाने/ब्लास्ट करने की वारदात में शामिल थे। गिरफ्तार नक्सलियाें के विरुद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्रवाई उपरान्त आज शनिवार काे न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।